राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातक महाविद्यालय, राजनांदगाव में 17 से 21 मई तक ऑनलाइन संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा तिवारी ने बताया कि संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन वर्तमान समय में कोविड-19 की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए गूगलमीट प्लेटफार्म पर ऑनलाइन मोड पर किया गया है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने संस्कृत का महत्व बताते हुए कार्यक्रम को छात्राओं के हित में आवश्यक बताया और कहा संस्कृत संभाषण से छात्राओं में वाक्य निर्माण, बोलने की शैली और शब्द ज्ञान में वृद्धि होगी।र्
कार्यक्रम को संचालित करने में डॉ. अमित मिश्र (केंद्र शासकीय विश्वनाथ तामस्कर यादव स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग) संस्कृत प्रशिक्षक के रूप में रहे। डॉ. अमित मिश्र ने कहा कि कोरोना काल में संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार कैसे करेंगे? परंतु समय ने सीखा दिया और हमने कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल से भी हमने संस्कृत सीखा, व प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रारंभ रखा।
इस पंचदिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं को संस्कृत में संभाषण के लिए संस्कृत में अपना परिचय देना, शब्दों का ज्ञान, संख्या का ज्ञान, क्रियाओं का ज्ञान वत्र्तमानकाल, भूतकाल आदि में प्रयुक्त क्रिया निर्माण कराया गया। छात्रायें संभाषण के द्वारा उक्त ज्ञान से परिचित और लाभान्वित हुई। प्राचार्य ने कहा कि यह शिविर पांच दिवसों के बाद समापन नहीं हो रहा हैं, वरन आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा। संस्कृत सम्भाषण हेतु आगे भी शिविर को संचालित करना है।