राजनांदगांव

राजीव पुण्यतिथि पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित
22-May-2021 7:59 PM
राजीव पुण्यतिथि पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।  
महापौर हेमा देशमुख की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा चिखली, शांतिनगर में लोगों को लगभग 500 नग मास्क, 500 नग साबुन व 1000 नग सेनेटाईजर बांटा गया। इस दौरान नगर निगम के चेयरमैन मधुकर बंजारे, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे, अरविंद वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे समेत चंद्रशेखर वैष्णव, अमित जंघेल, हितेश गोन्नाड़े, शेख अनीश व शिवम गढ़पायले उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट