राजनांदगांव

कोरोना से ज्यादा गरीबी की जंग लडऩे मदद करता बेटा
07-May-2021 1:51 PM
कोरोना से ज्यादा गरीबी की जंग लडऩे मदद करता बेटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
लॉकडाउन के सिलसिलेवार मियाद बढऩे से गरीबों के लिए यह दौर ऑफत जैसा साबित हो रहा है। बंद से गरीबों के चूल्हे भी बमुश्किल सुलग रहे हैं। वहीं चूल्हे जलाने के लिए खेत-खलिहानों में लकडिय़ां चुनने के लिए गरीबों का कुनबा तेज धूप में हाथ-पैर मार रहा है। ऐसा ही एक मां और बेटा घंटों मेहनत कर लकडिय़ों का गट्ठा सिर पर लेकर लौटते नजर आए। (तस्वीर /‘छत्तीसगढ़’ / अभिषेक यादव)


अन्य पोस्ट