राजनांदगांव

रेस्क्यू टीम में शामिल 112 के चालक पर जंगली सुअर का हमला
01-May-2021 2:17 PM
रेस्क्यू टीम में शामिल 112 के चालक पर जंगली सुअर का हमला

कुंए सेे बाहर आते ही चालक को किया जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई।
कुंए में गिरे एक जंगली सुअर ने रेस्क्यू कर बाहर आते ही 112 के चालक पर हमला कर दिया। जंगली सुअर के हमले से चालक के एक ऊंगली का नाखुन उखड़ गया। वहीं चालक के दूसरे अंगों को भी नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरी-कोनारी गांव में एक कुंए में जंगली सुअर के गिरने की खबर के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर किसी तरह जंगली सुअर को बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही जंगली सुअर एक खाली रास्ते की ओर भागने लगा। वहीं 112 के चालक नीतिन पांडे पहले से ही खड़ा था। जंगली सुअर को अपनी ओर आते देखकर  चालक हड़बड़ा गया। इससे पहले खुद को बचा पाता सुअर ने उस पर हमला कर दिया। हमले में उसके एक ऊंगली का नाखून उखड़ा गया। वहीं दूसरे हाथ में भी चोट पहुंची। 

बताया जाता है कि जंगली सुअर के हमले से किसी तरह उसकी जान बच गई। घायल हालत में उसे डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद स्थिति बेहतर होने उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डोंगरगांव थाना प्रभारी केपी मरकाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि 112 का चालक पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया था। उसकी स्थिति अब सामान्य है। 

मिली जानकारी के मुताबिक चालक बालोद जिले के देवरी का रहने वाला है। घटना के संबंध में वन अफसरों को भी जानकरी दी गई है।


अन्य पोस्ट