राजनांदगांव

मेयर ने लिया तैयारियों का जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल। लॉकडाउन के कारण रोजी-मजदूरी बंद होने पर गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे ध्यान में रखते मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों को व्यापारी एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से राहत सामग्री उपलब्ध कराने सहयोग लेने अपील की गई थी। इसके क्रियान्वयन के लिए गत् दिनों महापौर हेमा देशमुख ने निगम में नगर के समाज प्रमुखों एवं व्यापारियों की बैठक लेकर गरीब परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने सहयोग की अपील की थी।
गुरुवार को महापौर हेमा देशमुख ने जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह के साथ महाजनबाडी में राशन किट तैयार करने का जायजा लिया। महापौर देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के कारण प्रतिदिन रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वालों पर समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा दो माह का चावल नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है और गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस आपातकाल में सामाजिक संस्था एवं व्यापारियों के सहयोग से राहत सामग्री प्रदान किया जाना है। इसी कड़ी में नगर के समाज प्रमुखों एवं व्यापारी बंधुओं द्वारा मिलकर गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने किट तैयार किया जा रहा है।
चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष हसमुख भाई रायचा एवं प्रदेश मंत्री राजा माखीजा ने बताया कि व्यापरियों के सहयोग से राहत किट तैयार किया जा रहा है। किट तैयार कर नगर निगम में दिया जाएगा। महापौर देशमुख ने कहा कि किट तैयार होते ही जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार वार्डों में वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर शरद अग्रवाल, शिव अग्रवाल, सूरज खंडेलवाल, सुनील उभरानी, रेखचंद जैन, सुनील मुंदडा, आलोक बिंदल, गुरूमुखदास वाधवा, सुमित खंडेलवाल, विजय कांकरिया, विक्की भाटिया, प्रहलाद लढ्ढा, बलबीर बग्गा, विकास अग्रवाल, जयदीप पटेल, नवीन माखीजा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।