राजनांदगांव

हाटबाजार मेें लगे वाटर एटीएम में तोडफ़ोड़
28-Apr-2021 6:16 PM
हाटबाजार मेें लगे वाटर एटीएम में तोडफ़ोड़

मोटर पंप चोरी, आयुक्त ने कराई एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
नगर निगम द्वारा नंदई में निर्मित हाट बाजार में सब्जी विक्रेताओं एवं क्रेताओं को साफ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है। एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर तोडफ़ोड़ करने एवं मोटर पंप चोरी होने पर आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा अज्ञात तत्वों के विरूद्ध कोतवाली थाना में एफ.आईआर दर्ज कराई गयी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नंदई स्थित हाट बाजार में सब्जी विक्रेता एवं खरीददारों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम मशीन स्थापित किया गया है। एटीएम के दरवाजा का ताला तोडक़र एटीएम के अंदर लगे मोटर पंप को चोरी किया गया तथा दरवाजा एवं पाईप लाइन को क्षतिग्रस्त गत् दिवस अज्ञात लोगों द्वारा किया गया। जिससे नगर निगम को 30 हजार रुपए की आर्थिक क्षति हुई। असामाजिक तत्वों के इस प्रकार हरकत के विरूद्ध कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी। 

 


अन्य पोस्ट