राजनांदगांव

मेयर हेमा ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
27-Apr-2021 7:24 PM
मेयर हेमा ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
महापौर हेमा देशमुख ने जैन मुनियों सहित अन्य साधु-संतों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि राजनांदगांव के जैन समाज द्वारा उनके जैन मुनियों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति देने की मांग क गयी है। मांग के अनुक्रम में महापौर देशमुख द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा, उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति प्रदान दिए जाने का आग्रह पत्र के माध्यम से किया है। उन्होंने बताया कि जैन मुनी तपश्या करते एक स्थान से दूसरे स्थान जाते हैं। 

इस कारण इनका आधार कार्ड नहीं बन पाता है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में शासन के नियमानुसार इनको कोरोना वैक्सीन लगाने में परेशानी हो रही है। 
इसी प्रकार अन्य समाज के साधु-संतो को भी कोरोना वैक्सीन लगाने में कठिनाईया आ रही है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव के जैन समाज की उक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते उनके जैन मुनियों व अन्य समाज के साधु-संतो को कोरोना टीकाकरण के नियम में शिथिलता प्रदान करते उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है।
 


अन्य पोस्ट