राजनांदगांव

डोंगरगढ़ पहाड़ी की डेढ़ दर्जन दुकानें खाक
26-Apr-2021 1:40 PM
डोंगरगढ़ पहाड़ी की डेढ़ दर्जन दुकानें खाक

  पुलिस के पास अब तक शिकायत नहीं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अप्रैल।
डोंगरगढ़ ऊपर मंदिर परिसर स्थित करीब डेढ़ दर्जन दुकानों में रविवार देर शाम को आग लग गई। हादसे के संंबंध में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि दुकानों को प्लास्टिक से बनाया गया था।, जिसके चलते मामूली आग लगते ही दुकानें जलकर खाक हो गई। हालांकि दुकानों में सामान नहीं होने से कारोबारियों को नुकसान नहीं हुआ है। 

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी तरह की आर्थिक एवं जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि एक दुकानदार ने रविवार शाम को सफाई करने के बाद कचरों में आग लगा दी। तेज हवा चलते ही आग ने दूसरे दुकानों को चपेटे में ले लिया। थोड़ी देर में ही 17 दुकानें जलकर खाक हो गई। 

गौरतलब है कि गुजरे साल भी दुकानें जलने की घटनाएं हुई थी। इस हादसे में एक महिला की जीवित हालत में जलने से मौत हो गई। वहीं कुछ माह पहले रोपवे से एक मजदूर के गिरने से दर्दनाक मौत होने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज किया था। उधर पुलिस ने शिकायत नहीं होने के कारण दुकानदारों को आगजनी से मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले में अधिकृत जानकारी सामने आएगी। 


अन्य पोस्ट