राजनांदगांव

जिपं सदस्य ने प्राथ. स्वा. केंद्र का किया निरीक्षण
24-Apr-2021 8:16 PM
जिपं सदस्य ने प्राथ. स्वा. केंद्र का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अप्रैल।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव ने तुमड़ीबोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। 

बताया गया कि स्टॉफ नर्स की लापरवाही की वजह से मरीज परेशान हैं। एक ओर जहां कोरोना महामारी की स्थिति में बाकी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट नहीं होने के कारण मरीज भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तुमड़ीबोड़ स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में टेस्ट किट उपलब्ध होने के बावजूद डॉक्टर एवं स्टॉफ नर्स की आपसी तालमेल नहीं होने के कारण कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा था। इसकी जानकारी तुमड़ीबोड सरपंच टीकम पटेल एवं उपसरपंच भूपेंद्र सोनवानी ने जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव को फोन पर दी। 

श्री यादव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ऐसी लापरवाही के लिए अस्पताल प्रबंधन एवं स्टॉफ नर्स को फटकार लगायाी एवं सुचारू रूप से कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही से सीएमओ राजनांदगांव मिथिलेश चौधरी को अवगत कराया।
 


अन्य पोस्ट