राजनांदगांव

राजनांदगांव, 23 अप्रैल। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर कल 24 अप्रैल को जिला भाजपा द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति पर कांग्रेस सरकार की विफलता के कारण प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और शासन की लापरवाही, कुप्रबंधन के कारण मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस सरकार की कोई कार्य योजना ही नहीं है।
जनता मर रही है, संकट के इस दौर में भी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है, अव्यवस्था के कारण मरीज मर रहे हैं। ऐसी असफल निकम्मी कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने यह तय किया है कि 24 अप्रैल को कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला भाजपा महामंत्री सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने कार्यकर्ताओं से निवेदन करते कहा कि अपने-अपने घरों पर 24 अप्रैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक घर के बाहर बैठकर धरना देना है। साथ में सरकार के खिलाफ विरोध के नारों की तख्ती लगाना और अपने इस विरोध प्रदर्शन को सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर सभी ग्रुपों में प्रसारित भी करना है। कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से किए गए इस धरने से सोई हुई सरकार को जगाना है, ताकि वक्त रहते लोगों की जान बचाई जा सके। महामंत्रीद्वय ने कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनकर ही धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।