राजनांदगांव

सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिए
22-Apr-2021 7:52 PM
सभी अस्पतालों में आवश्यक  दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिए

कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक

राजनांदगांव, 22 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने बुधवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अस्पताल में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांवों में मृत्यु दर बढ़ रही है। इसके लिए एक्टिव सर्विलेंस टीम बनाएं और मानिटरिंग करें। उद्योगों में श्रमिक भी कोराना पॉजिटिव हो रहे हैं। ऐसे स्थानों पर छापामार कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित करें कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ उसका परिवार भी घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जिन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होती, वे घूम रहे हंै। उनको होम आईसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में जाना चाहिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाएं। अभी ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता ठीक है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों को दूर करें। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में होने वाली मृत्यु तथा वहां से डिस्चार्ज लोगों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।  उन्होंने संस्कारधानी कोविड केयर सेंटर सोमनी की भी जानकारी ली।
 


अन्य पोस्ट