राजनांदगांव

मेयर केयर कोरोना सेंटर जल्द होगा शुरू
20-Apr-2021 8:08 PM
मेयर केयर कोरोना सेंटर जल्द होगा शुरू

कलेक्टर-महापौर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल
। नगर निगम द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित रैन बसैरा में महापौर निधि से 50 बिस्तर आक्सीजनयुक्त मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर टीके वर्मा ने सोमवार को महापौर हेमा देशमुख के साथ निरीक्षण कर मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध कराने मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक को निर्देशित किया। 

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मेयर केयर कोविड सेंटर के संबंध में बताया कि रैन बसेरा में महापौर निधि से 50 बिस्तर मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। 50 बेड में 25 पुरूष एवं 25 महिला के लिए अलग-अलग बेड रखा गया है। जिसमेें 35 आक्सीजन वाले बेड रखे जाएंगे। वर्तमान में 13 यूनिट डुएल फ्लो आक्सीजन कंसटेंटर मशीन मंगाया गया है। 26 मरीजों को आक्सीजन मिल सकेगा। इसके अलावा महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गयी है एवं मेडिकल स्टॉफ के लिए भी अलग से शौचालय बनाया गया है।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि हर मरीज के लिए बेड नंबरिंग होना चाहिए एवं अपने-अपने समान का उपयोग स्वयं करेंगे, किसी और मरीज का समान उपयोग नहीं करेंगे। इस संबंध में सूचना बोर्ड लगाया जाए। उन्होंने अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक को कोविड सेंटर के लिए अलग से मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जो हर समय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि गंभीर हालत के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाएगा। सामान्य कोरोना पॉजिटिव एवं आक्सीजन के जरूरतमद मरीजों को यहां रखा जाए। इसके अलावा मरीजों की भोजन आदि के लिए समाजसेवी संस्था से संपर्क किया जाए।

महापौर  ने कहा कि और भी आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाया जाए, ताकि हम सभी मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दे सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध होते ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। 

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहने, संचालक अवीन चौधरी, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, सहायक अभियंता संदीप तिवारी, उप अभियंता दिलीप मरकाम उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट