राजनांदगांव
मास्क पहनने को अपने जिंदगी की आदत में करें शामिल : कलेक्टर
19-Apr-2021 6:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़ में जाने से बचें। कोविड-19 से सुरक्षा के लिए यह सुनिश्चित करें कि एक ही स्थान पर सब्जी, फल और अन्य सामग्री न खरीदना पड़े। इसके लिए लॉकडाउन के दौरान सभी होम डिलिवरी या ठेला वालों से मदद लेकर सब्जी खरीदें। बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। कोरोना को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क अभी हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।
आइये मास्क पहनने को अपने जिंदगी की आदत में शामिल करें। यह समय देश, प्रदेश और समाज के लिए फर्ज निभाने का है। अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे