राजनांदगांव

जिला भाजपा ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
19-Apr-2021 6:28 PM
 जिला भाजपा ने सीएम  को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 19 अप्रैल। जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को संज्ञान में लेते जिला भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले में कोविड के प्रति संसाधनों में कमी की ओर ध्यान आकर्षित करते समस्या के त्वरित निदान की बात कही। 

जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि राजनांदगांव में कॉविड मरीजों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रतिदिन ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही हैं और एम्बुलेंस की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं। कोविड के प्रति सरकार को जागृत करने के लिए 7 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी, वेंटिलेटर की कमी, ऑक्सीजन सिलेंडर और उनकी रिफलिंग की कमी। साथ ही अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, एम्बुलेंस तथा आपातकालीन वाहनों की कमी, कोविड सेंटर में उचित एवं गुणवत्ता भोजन की कमी, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट की कमी आदि विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते जल्द ही इसके निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट