राजनांदगांव
रमन ने सिंधु कोविड सेंटर को दिए 10 आक्सीजन सिलेंडर
18-Apr-2021 6:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। साई हॉस्टल दिग्विजय स्टेडियम में गत् दिनों शुरू हो चुके सिंधु कोविड सैंटर में ग्रामीण मरीजों का तांता लग चुका है।
ग्रामीण मरीज बड़ी संख्या में यहां भर्ती हो रहे हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ रही है । शनिवार को सिंधु कोविड सेंटर के प्रभारी रूपचंद भीमनानी ने जब डॉ. रमन सिंह को अपनी परेशानी बताई तो तत्काल डॉ. रमन सिंह ने 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की।
सिंधी समाज ने डॉ. रमन सिंह की इस सहृदयता का हृदय से साधुवाद व्यक्त करते कहा कि राजनांदगांव की जनता के लिए डॉ. रमन सिंह सदैव ही चिंतित रहते हैं और उनकी मदद के लिए तत्काल ही हाथ आगे बढ़ाते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे