राजनांदगांव

बारिश पूर्व नाला-नालियों की सफाई शुरू
18-Apr-2021 5:49 PM
बारिश पूर्व नाला-नालियों  की सफाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
कोरोना वायरस संक्रमण  के साथ संक्रामक बीमारियों की रोकथाम एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बारिश पूर्व शहर के सभी बड़े नालों-नालियों की सफाई कराने के तथा व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिए, ताकि इस विषम परिस्थिति में परेशानी का सामना न करने पड़े।

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी नेे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ते जा रहा है। इसके अलावा अन्य संक्रामक बीमारी के संक्रमण से बचना भी है। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का कार्य भी जारी है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते सफाई व्यवस्था दुरूस्त करना है तथा वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के शंकरपुर, शांतिनगर, चिखली, प्रभातनगर, जीई रोड, ममता नगर, लखोली, नंदई, केशर नगर, स्टेशनपारा, बसंतपुर, राजीव नगर, मोतीपुर,  बजरंगपुर नवागांव,  नया व पुराना ढाबा, नारकन्हैया नाला, गुरूद्वारा के पीछे, भरकापारा तालाबपार नाला, मिरानी पुलिया नाला, पेंड्री नाला, चिखली नाला, डबरीपारा आदि क्षेत्रों के बड़े नाले व नालियों की सफाई जेसीबी व गंैग के माध्यम से कराना है। उक्त कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए, निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य अमला द्वारा बसंतपुर जिला चिकित्सालय के पास एवं राजीव नगर के बड़े नाला की सफाई कार्य जेसीबी से करायी जा रही हैै।
 


अन्य पोस्ट