राजनांदगांव
मरीजों को नि:शुल्क भोजन
10-Apr-2021 4:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। कोविड-19 की विपदा में मानव सेवा से बढक़र कोई सत्कार्य नहीं होता, इसे चरितार्थ करते श्री लोहाणा समाज राजनांदगांव द्वारा शहरी क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को नि:शुल्क दोपहर व रात्रि का शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा 8 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है। श्री लोहाणा सेवा मंडल के इस पुनीत कार्य में श्री लोहाणा महाजनवाड़ी के स्वयंसेवक पूरे शासकीय नियमों का पालन करते व्यवस्था को संभाल रहे हैं। पहले दिन लगभग 111 लोगों को भोजन भेजा गया। जबकि दूसरे दिन 216 से ज्यादा लोगों को भोजन भेजा जा चुका है। भोजन बनाते, पैक करते और इसे वितरण करते समय कोरोना से बचाव का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कई लोगों ने लोहाणा समाज के पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन की बेहद प्रशंसा की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


