राजनांदगांव
ठेला-खोमचा व्यवसायियों को 7 बजे तक राहत देने की मांग
05-Apr-2021 4:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चौधरी ने कलेक्टर से की अपील
राजनांदगांव, 5 अप्रैल। वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी ने जिला प्रशासन से ठेला-खोमचा व्यवसायियों को आंशिक लॉकडाउन में शाम 7 बजे तक का समय देते राहत देने की मांग की है।
श्री चौधरी ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शाम 4 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन करने का फरमान जारी किया है। उन्होंने इस निर्णय का स्वागत करते कहा कि इस निर्णय से ठेला-खोमचा व्यवयायियों का रोजी-रोजगार प्रभावित होगा। उन्होंने कलेक्टर से मांग करते कहा कि ठेला-खोमचा वालों का व्यापार संध्या के समय ही चलता है। सिर्फ गुपचुप, मोमोज, मुंगोडी-भजिया, भेल जो मूलत: ठेला लगाकर व्यापार करते हैं, उन्हें शाम 4 से 7 बजे तक लॉकडाउन नियम का पालन करते व्यवसाय करने की अनुमति दें। इससे गरीबी और भूखमरी से निपटने में कारगर साबित होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


