राजनांदगांव
गंडई में कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरु, पहुंच रहे ग्रामीण
04-Apr-2021 4:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 अप्रैल। गंडई के शासकीय बालक हाईस्कूल में शनिवार को कोरोना टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ पार्षद क्रांति ताम्रकार की उपस्थिति में किया गया। टीकाकरण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया। टीकाकरण सेंटर में क्षेत्र के अलग-अलग गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
टीकाकरण सेंटर में लोगों की भीड़ को व्यवस्थित करने पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। इसके अलावा स्कूली शिक्षकों की ड्यूटी भी सेंटर में लगाई गई थी। वहीं गंडई तहसीलदार, सीएमओ एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सेंटर में व्यवस्था का जायजा लेते आवश्यक निर्देश दिए। सेंटर में ग्राम कटंगी से 43, खोडा से 62, भुरभुसी से 5, लिमो से 2 एवं संडी से 4 ग्रामीण समेत अन्य लोग पहुंचे थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


