राजनांदगांव

गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई
03-Apr-2021 4:38 PM
गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई

आयुक्त ने भ्रमण कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्रतिदिन सुबह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने समझाईश दे रहे हैं। वहीं मास्क नहीं लगाने पर अर्थदंड भी वसूलने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, रेल्वे स्टेशन रोड, इंदिरा नगर, बसंतपुर, कमला कॉलेज रोड, रेवाडीह आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर मास्क का उपयोग करने, स्वच्छता बनाए रखने लोगों को समझाईश दी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाकर नियमित रूप से कचरा उठाने, अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए। वहीं एक अप्रैल को रात्रिकालीन कफ्र्यू में शहर भ्रमण कर लोगों को घर में सुरक्षित रहने समझाईश दी। 

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी शुक्रवार को नगर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर लोगों से सफाई के बारे में जानकारी लेते व्यवस्था में सुधार लाने तथा लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने समझाईश दी। भरकापारा, सागरपारा, इंदिरा नगर एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नियमित रूप से करने, प्रति माह यूजर चार्ज वसूल करने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की भी समझाईस दी। रेवाडीह में निर्मित प्रधानमंत्री आवास में नाली सफाई नहीं होने, पानी की समस्या की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने मानव मंदिर, खंडेलवाल होटल एवं मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक के फल विक्रेताओं को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, डस्टबिन का उपयोग करने तथा अपालन की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत चल रहे मोबाइल मेडिकल यूनिट का बसंतपुर में निरीक्षण कर डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, जांच उपकरण दुरूस्त करने तथा कोई भी मरीज बिना जांच वापस नहीं जाने का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए।
 


अन्य पोस्ट