राजनांदगांव

भाजपा भ्रम न फैलाएं- शाहिद
03-Apr-2021 4:34 PM
भाजपा भ्रम न फैलाएं- शाहिद

राजनांदगांव, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने भाजपाइयों द्वारा किसानों को मिलने वाली राशि के संबंध में भ्रम फैलाने की नीति पर प्रहार करते कहा कि भाजपाई पहले अपने 15 वर्षीय कुशासन के दौर में किसानों के साथ 21 सौ समर्थन मूल्य एवं 3 सौ रुपए बोनस की बात पर चिंतन कर सच्चाई पता करें, उसके बाद किसान हितैषी होने का दंभ भरे।

प्रदेश महामंत्री शाहिद ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से किसानों की दशा सुधारने एवं उन्हें उनके फसल का वाजिब हक देने एवं जन घोषणा पत्र में किसानों से किए गए वायदे को पूरा करने का कार्य कर चुकी है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रु. देने की घोषणा की गई, तब केंद्र में बैठी मोदी सरकार धान खरीदी में अड़ंगा लगाते छत्तीसगढ़ के किसानों को 25 सौ रुपए न मिल सके, ऐसी साजिश रचकर सेंट्रल पूल का चावल नहीं खरीदने का फरमान जारी कर दिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को उनका हक देने के लिए दृढ़-संकल्पित थी। जिसके कारण केंद्र के गतिरोध के बाद भी अपना वादा निभाते किसानों को राशि वितरित की गई। 
 


अन्य पोस्ट