राजनांदगांव
सप्ताहभर में 40 से अधिक केस आए सामने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। ब्लॉक में बीते सप्ताहभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 40 पार हो गई है। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव को देखते तीन माह से बंद कोविड केयर सेंटर को फिर से शुरू कर दिया गया है।
बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय से महज 3 किमी दूर स्थित ग्राम धानापायली में कोरोना विस्फोट हुआ है। सात सौ की आबादी वाले इस गांव में दो दिन में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हंै। धानापायली सरपंच शत्रुपा राजू परतेती ने बताया कि धानापायली में जिन व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है वे सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनको सर्दी, खांसी व टाईफाइट के लक्षण आ रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बीएमओ डॉ. धुर्वे ने बताया कि धानापायली के अलावा ग्राम बांधाबाजार में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहां मरीजों की संख्या 10 से बढ़ गई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने बांधाबाजार के प्रभावित क्षेत्र कटेनमंट जोन बना दिया है। इन दो गांवों के अतिरिक्त बिटाल, जादूटोला, खुर्सीटिकुल, थुहाडबरी व आतरगांव में एक-एक संक्रमित मरीज निकले हंै।
पंजीयन काउंटर बढ़ाने निर्देश
नागरिकों की मांग पर विधायक छन्नी चंदू साहू ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियो को पंजीयन काउंटर की संख्या बढ़ाने निर्देश दिया। सीएचसी में टीका लगाने पहुंचे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकिशोर खंडेलवाल व भाजपा नेता ढालसिंह साहू ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के टीकाकरण केन्द्र में पूरी तरह अव्यवस्था का आलम है। यहां पर नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेताओं ने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता अनिल मानिकपुरी से स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण की समुचित व्यवस्था बनाने की अपील की।
बीएमओ डॉ.आरआर धुर्वे ने कहा कि टीकाकरण की सुविधा के लिए शनिवार से पंजीयन काउंटर बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने शासन के निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के दायरे में आने वाले पात्र सभी लोगों को अनिवार्य रूप से टीका लगाने की अपील की है।


