राजनांदगांव

8 उप स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण शुरू क्षेत्र में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
02-Apr-2021 5:39 PM
8 उप स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण शुरू क्षेत्र में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 2 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते विकासखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है। ब्लॉक में पहले सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकाकरण का दौर शुरू हो गया है। संक्रमण का फैलाव की गति इतनी तेज हो गई है कि अब कस्बों व नगरों में ही नहीं छोटे-छोटे गांवों से भी संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। इसस प्रशासन में हडक़ंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर पहले से कहीं अधिक घातक साबित हो रहा है। संक्रमण की गति इतनी तेज है कि अब हर दिन संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। संक्रमण के दूसरे दौर में कस्बों व नगर ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे गांव से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सप्ताहभर में ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो दर्जन से पार हो गई है। बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे ने बताया कि पिछले सात दिनों में मोहगांव, चिल्हाटी, कौड़ीकसा, घोटुलमुंडा, बिहरीकला, थहाडबरी, गोर्राटोला, आतरगांव, जोरातराई में संक्रमित सामने आए हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत सबसे पहले ब्लॉक मुख्यालय में हुई। इसके बाद विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्हाटी, जादूटोला, बांधाबाजार, कौडीकसा, माहुद मंचादुर में टीकाकरण प्रारंभ किया गया। अब कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते ब्लॉक के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र आडेझार, आमाटोला, सिंघाभेंडी, चिखली, अरजकुंड, भगवानटोला, थुहाडबरी, मुडपार, मोंगरा व परसाटोला में टीकाकरण शुरू हो गया है।

बांधाबाजार में कोरोना विस्फोट
ग्राम बांधाबााजर में कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां हर दिन संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। बीते सप्ताहभर में अकेले बांधाबाजार जैसे छोटे से गांव में 8 संक्रमित मरीज सामने आ गए हंै। प्रशासन ने बांधाबाजार के वार्ड 10 को कटेनमेंट जोन बना दिया है। बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे ने बताया कि बांधाबाजार में सबसे अधिक केस वार्ड 10 से ही निकल रहे हैं। बांधाबाजार के अलावा अंबागढ़ चौकी नगर में भी दूसरे दौर की शुरूआत हो गई है। जानकारी के अनुसार चौकी नगर में अब तक केवल एक ह केस सामने आया है। यदि टेस्ट कराया जाता है तो संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है।
 


अन्य पोस्ट