राजनांदगांव
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण
01-Apr-2021 7:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय एवं उनकी टीम ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री मारकंडेय ने कंटेनमेंट जोन में मजबूत बेरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है, वहां पुलिस बल तैनात करें। कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टंडन, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, तहसीलदार रमेश मोर, कार्यपालन अभियंता नगर निगम दीपक जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


