राजनांदगांव
101 बरस की सवानाबाई साहू ने लगवाया टीका
31-Mar-2021 1:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। कोरोना से सुरक्षा के लिए छुईखदान विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैलीमेटा में दरबानटोला की 101 वर्षीय वृद्धा सवानाबाई साहू को कोरोना का टीका लगाया गया। छुईखदान विकासखंड में कोविड-19 का टीकाकरण 10 निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। कोरोना टीका एकम साहू द्वारा लगाया गया। सवानाबाई को उनके नाती पवन देवान साहू लेकर आए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


