राजनांदगांव
पार्षद ने वार्ड में पानी की समस्या पर उठाई आवाज
25-Mar-2021 3:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर निराकरण करने रखी मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च। गर्मी के मौसम में वार्ड में पेयजल की समस्या को लेकर एक पार्षद ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण करने की मांग रखी। वार्ड नं. 36 की पार्षद सीताबाई डोंगरे ने गुरुवार को निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड नं. 36 में 15 दिन से पानी बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रहा है। नलों से सुबह और शाम मात्र 10 मिनट ही पानी मिल पाता है। ऐसे में वार्डवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश की स्थिति निर्मित है। उन्होंने आयुक्त से पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की। इस दौरान किशुन यदु, आशीष डोंगरे समेत अन्य लोग शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


