राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा ने छुईखदान से उदयपुर बुंदेली रोड़ तथा दनिया से कालेगोंदी तक निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण करने के निर्देश दिए।
श्री वर्मा ने छुईखदान के ग्राम उदयपुर में लोक सेवा केन्द्र में बनाए जा रहे आयुष्मान ई-कार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने केन्द्र में हितग्राहियों के आयुष्मान ई-कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान ई-कार्ड बनाए। प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कम्प्यूटर में हितग्राहियों की एन्ट्री की जांच की। उन्होंने कहा कि यह पूर्णत: नि:शुल्क बनाया जा रहा है। इसके लिए अन्य लोगों को भी जानकारी दे और सभी आयुष्मान ई-कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले।
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने छुईखदान के ग्राम पंचायत उदयपुर में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने आए, लोगों की संधारित पंजी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने वैैक्सीन लगाने आए ग्रामीणों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर उदयपुर में वैक्सीनेशन कक्ष, महिला एवं पुरूष प्रतीक्षा कक्ष तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए सरपंच, सचिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। पेंशन हितग्राही जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उन सभी का वैक्सीनेशन कराएं।
समय सीमा में प्रकरणों का करें निराकरण
जिले में राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 मार्च से 31 मई तक राजस्व पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर अपने साप्ताहिक दौरे में ग्राम धोधा पहुंचे। वहां ग्राम पंचायत भवन में राजस्व पखवाड़ा लगाया गया था। पखवाड़े में पटवारी, सचिव द्वारा ग्रामीणों से आवेदन लेकर निराकरण की कार्रवाई की जा रही थी। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के आवेदनों की जानकारी ली।
उन्होंने सरपंच से कहा कि जिस दिन राजस्व पखवाड़ा लगेगा, उससे दो-तीन पहले इसका प्रचार-प्रसार करें, ताकि ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल सके। सचिव तथा कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से पटवारी के कार्यों की जानकारी ली।


