राजनांदगांव
पानी के लिए दो स्थानों पर उत्खनन
राजनांदगांव, 17 मार्च। कलेक्टर टीके वर्मा ने मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहा कि गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या को देखते इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी में जल स्तर कम होने से राजनांदगांव के ग्राम सोमनी, फरहद, खुटेली, मनकी, सुंदरा सहित कुल 24 गांव में पेयजल एवं निस्तारी की समस्या आई है। उन्होंने कहा कि इन ग्रामों में पानी की समस्या को देखते खरखरा जलाशय से पानी छोडऩे बालोद कलेक्टर से चर्चा की गई है। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए लोक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एसएन पांडे ने कलेक्टर को बताया कि मोंगरा जलाशय से पानी छोड़ा गया है, लेकिन अभी तक राजनांदगांव नहीं पहुंचा है और तीन-चार दिनों में ईरा तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ईरा के निकट एक गहरा नलकूप 650 फीट उत्खनन किया जा रहा है। वहीं आज ही और एक गहरा नलकूप 1000 फीट का ईरा ग्राम में उत्खनन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नदी के अंदर ग्रेवल पैक्ड नलकूप दो दिनों के भीतर उत्खनन किया जाएगा। इन नलकूपों में से किसी भी नलकूप में यदि अच्छा पानी निकलता है तो उसे धीरी योजना में जोड़ा जाएगा।
मास्क न लगाने पर कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि गर्मी में लू से सावधानी रखने की जरूरत है। सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा स्वास्थ्य विभाग इसके लिए सतर्क रहें। लू से बचने दोपहर में घर से बाहर न निकले, अधिक मात्रा में पानी पीये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते कहा कि सभी चौक-चौराहों में जिला स्तरीय अधिकारी मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ दुर्ग और रायपुर में लगातार कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं, इसलिए अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। महाराष्ट्र से बस से आने वाले यात्रियों के नामों की सूची बनाने के लिए कहा।
78 स्थानों पर टीकाकरण की सुविधा
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन होनी चाहिए। जिले में 78 स्थानों पर टीकाकरण की सुविधा दी गई है। वहीं राजनांदगांव में 15 प्राईवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कोरोना के कारण अन्य शासकीय कार्यों की गति कम नहीं होनी चाहिए। विभागों को कार्य दिया गया है वे समय पर पूरा करें। इसके लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते कहा कि गौठानों में लगातार गोबर खरीदी होनी चाहिए। इसके साथ ही वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में तेजी लाकर इसके विक्रय और निराकरण का कार्य करें। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


