राजनांदगांव
सिंघोला में लोक गायिका रजनी का सम्मान
14-Mar-2021 6:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 14 मार्च। दो दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन ग्राम सिंघोला में श्री शिव शक्ति समिति द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर किया गया। समिति के अध्यक्ष पतिराम साहू ने बताया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त प्रतिभावान कलाकारों को मंच से सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रजक महासंघ की गौरव रजनी रजक भिलाई का सम्मान मानस मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी योगेन्द्र निर्मलकर एवं उनके अंतर्राष्ट्रीय कोच हीरू साहू ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर सरपंच मुकेश साहू, समिति के सचिव रोहित साहू, उपसचिव भानू साहू, गुलाब साहू, कोषाध्यक्ष नंदकुमार साहू, उद्घोषक छोटू साहू सिंघोलिया, राकेश साहू, पार्वती साहू, कोमल रजक, संतोष रजक, हेमंत निर्मलकर उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


