राजनांदगांव

शिवनाथ तट पर महाशिवरात्रि उत्सव आयोजित
14-Mar-2021 6:28 PM
  शिवनाथ तट पर महाशिवरात्रि उत्सव आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 मार्च। शिवनाथ नदी तट मेला प्रांगण में स्थित श्री भोलेश्वर शिवालय में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुदेश देशमुख का स्वागत श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन, सचिव अमलेन्दु हाजरा, सरदार हरजीत भाटिया, अरूण देवांगन, सरिता प्रजापति, औधेश प्रजापति सहित समिति के सदस्यों ने किया।

इस दौरान अमलेन्दु हाजरा ने समिति के उद्देश्यों पर अपने विचार रखे। इसके अलावा डॉ. डीसी जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि सुदेश देशमुख ने कहा कि समिति के अध्यक्ष एक सेेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी है तथा उनके अनुभव का लाभ एवं मार्गदर्शन मुझे समय-समय पर मिलता रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति की मांग की पूर्ति के लिए वे हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

समारोह में विरेन्द्र चौहान, अरूण देवांगन, सरिता प्रजापति, नमिताभ जैन, जसराज राठौर, सुनील साहू, सरदार हरजीत सिंह भाटिया, घनश्याम प्रजापति, किशोर माहेश्वरी, अलख चंद्राकर, दु्रपद निषाद, मनीष अग्रवाल, जयराम रूचंदानी, अजय कोटडिय़ा, विवेक देवांगन, आदित्य यादव, रोहित गुप्ता, अलख, जीवन रजक, ओमकार साहू, अकील अहमद रिजवी सहित मोहारा सिंगदई एवं मोहड़ वार्ड के नागरिकगण शामिल थे।


अन्य पोस्ट