राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च। शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गत् दिनों सुबह 6.30 बजे 3 किमी पिन्काथोन रेस का आयोजन किया गया। यह दौड़ कमला कॉलेज से प्रारंभ होकर राणा प्रताप चौक, आरके नगर होते हुए जीई रोड से वापस कमला कॉलेज में समाप्त हुई। प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में क्रीड़ा विभाग एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। तीन आयु वर्ष में प्रतियोगिताएं हुई। 18 से 25, 26 से 45 एवं 46 के ऊपर। प्रतियोगिता में फ्लैग ऑफ महापौर हेमा देशमुख एवं महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सबसे ज्यादा 70 प्रतिभागी 26 से 45 आयु वर्ग वर्ग के थे। प्रतियोगिता का परिणाम 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम कृतिका धुर्वे, द्वितीय पूनम चन्द्रवंशी, तृतीय मैनो, 26 से 45 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम भारतीय साहू, द्वितीय प्रज्ञा चितलांग्या, तृतीय हनी जैन, 46 से ऊपर के आयु वर्ग में प्रथम वर्षा बग्गा, द्वितीय रोजी भाटिया, तृतीय ज्योति जैन शामिल है। उक्त आयोजन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता एवं बड़ी संख्या में रनर ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया।


