राजनांदगांव

कार में गांजा तस्करी करते दो पकड़ाए
09-Mar-2021 1:19 PM
कार में गांजा तस्करी करते दो पकड़ाए

 छुईखदान पुलिस ने की कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए छुईखदान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार में गांजा लेकर निकले आरोपियों को पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने गांजा और कार को बरामद किया है। 

इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गांजा तस्करी की सूचना के बाद घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके आपराधिक पृष्ठभूमि को भी खंगाला जा रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक छुईखदान के उदयपुर-आमगांव तिराहे पर मनीष सिंह, नीलेश घावड़े के पास अवैध गांजा रखने और परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मनीष राजपूत भिलाई  और निलेश घावड़े रायपुर के पास से 40 हजार रुपए कीमत के 4 पैकेट गांजा बरामद किया। वहीं कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने मादक पदार्थ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 


अन्य पोस्ट