राजनांदगांव

खुटेरी में 8 से कबीर सत्संग
05-Mar-2021 4:18 PM
खुटेरी में 8 से कबीर सत्संग

राजनांदगांव, 5 मार्च। ग्राम खुटेरी में कबीर युवा संगठन एवं कबीर सैनिक संघ एवं समस्त ग्रामवासियों कबीरपंथी साहू समाज के तत्वावधान में त्रिदिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह आगामी 8 से 10 मार्च तक आयोजित है। पूर्व सरपंच हेमंत साहू ने बताया कि कबीर सत्संग समारोह में परम पूज्य महंत तुलसीदास साहेब जी कोसमंडा वाले का संगीतमय भजन, ग्रंथ  प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
 


अन्य पोस्ट