राजनांदगांव

मध्यान्ह भोजन पकाने गुणवत्ताहीन बर्तनों का वितरण
01-Mar-2021 3:20 PM
मध्यान्ह भोजन पकाने गुणवत्ताहीन बर्तनों का वितरण

डीईओ पर आरोप लगाते अभाविप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाले बर्तन वितरण मामले में डीईओ पर आर्थिक लाभ कमाने का आरोप लगाते कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 
अभाविप के निकिता श्रीरंगे ने बताया कि राजनंादगांव जिले में मध्यान्ह भोजन पकाने किचन डिवाईस खरीदने के पूर्व न ही स्कूलों से मांग पत्र, न ही क्रय समिति का गठन, न ही छग भंडर क्रय नियम का पालन किया। जबकि स्कूलों में दर्ज संख्या के आधार पर किचन डिवाइस खरीदने का प्रावधान है। 

उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराया, जांच रिपोर्ट अनुसार किया गया, वह बेहद घटिया क्वालिटी और कम वजन का है। इस बर्तनों को वापस किया जाना था, लेकिन 18 फरवरी को डीईओ ने आर्थिक लाभ कमाने की नियत से उक्त बर्तन को वितरण करने का फरमान जारी कर दिया। साथ ही सप्लाई करने वाली कंपनी को पेमेंट भी कर दिया। अब इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस पर उच्चतरीय जांच कर दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों पर 4 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होगी तो अभाविप आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान अभाविप के कार्यकर्तागण शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट