राजनांदगांव

50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, आशीर्वाद देने पहुंचीं मेयर
27-Feb-2021 5:26 PM
50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, आशीर्वाद देने पहुंचीं मेयर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान विवाह योजना के तहत 50 जोड़ों ने सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध गए। 

शनिवार को शहर के आनंद वाटिका में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन द्वारा किया गया। सामूहिक वैवाहिक आयोजन में अलग-अलग धर्म और जाति के जोड़ों ने परंपरा अनुसार परिणय सूत्र में बंधे। वहीं जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए महापौर हेमा देशमुख समेत अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इधर प्रशासन द्वारा जोड़ों को शासन द्वारा सहयोग राशि के अलावा सामान भी दिए।  कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा वैवाहिक आयोजन में शामिल होने वाले परिजनों के अलावा जोड़ों को मास्क और सैनेटाईज वितरण किया गया। 

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज राजनांदगांव में मुख्यमंत्री सामुहिक कन्यादान के अंतर्गत 50 जोड़ों का विवाह हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा को इस प्रयास के लिए बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बुद्ध परिवार, मुस्लिम परिवार और हिन्दू धर्म के लोग शामिल हुए। इससे अच्छा संदेश जाता है। जिनमें अनेकता में एकता दिखती है। 
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पदम कोठारी, पार्षद सुनिता फडनवीस, सिद्धार्थ डोंगरे, कलेक्टर टीके वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश समेत 50 जोड़ों के परिजन भी शामिल थे। 
 


अन्य पोस्ट