राजनांदगांव

जिला कार्यालय से वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग
26-Feb-2021 4:55 PM
जिला कार्यालय से वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग

फेडरेशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने शुक्रवार को कलेक्टर टीके वर्मा को ज्ञापन सौंपकर जिला कार्यालय परिसर के वाहन स्टैंड से वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने कार्रवाई की मांग की।

फेडरेशन ने ज्ञापन में कहा कि गत 24 फरवरी को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एनके टेम्भरे का दुपहिया वाहन जिला कार्यालय परिसर राजनंादगांव के पिछले गेट पर स्थित वाहन स्टैंड से चोरी हो गया। वाहन स्टैंड के ठेकेदार से पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं हुआ। इस संबंध में कोतवाली थाना में वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। 

उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय परिसर से पूर्व में भी शासकीय सेवकों के वाहन चोरी की घटनाएं घटित होती रही है। जिससे यहां के कर्मचारी-अधिकारियों में अपने वाहन के चोरी होने की आशंका एवं असुरक्षा की भावना बनी हुई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान महासचिव सतीश ब्यौहरे, जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट