राजनांदगांव
तहसीलदार ने किया स्कूलों का निरीक्षण
25-Feb-2021 5:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया, 25 फरवरी। कोरोना संक्रमण के चलते लंबी अवधि के बाद स्कूल खुलने पर तहसीलदार ने बुधवार को स्कूलों का निरीक्षण किया। छुईखदान तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने ब्लॉक के तीन स्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल स्टॉफ से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।
श्री गुप्ता ने बुधवार को शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल झूरानदी, घिरघोली और बुंदेली स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही एडीबी द्वारा बनाए जा रहे छुईखदान से बुंदेली मार्ग लगभग 27 किमी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मटेरियल की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एडीबी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


