राजनांदगांव

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन
14-Feb-2021 8:07 PM
 राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 14 फरवरी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजनांदगांव ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी करने वालों द्वारा थाना में सूचना नहीं दिए जाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की। राजनांदगांव करणी सेना ने जिलाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत के नेतृत्व में एसपी डी. श्रवण को ज्ञापन सौंपते कहा कि जिले में अन्य स्थान से आकर फेरी करने वाले चोरी, डकैती, बच्चा चोरी, घरों की रेकी कर रहे हैं। वहीं नजदीकी थाना में आने व किराये में रहने की सूचना भी थाना में दर्ज नहीं कराई जा रही है। यह एक गंभीर विषय है। इस पर पुलिस विभाग को गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने फेरी वालों के विरूद्ध 10 दिवस के कार्रवाई करने की मांग की।


अन्य पोस्ट