राजनांदगांव

रानीसागर-बूढ़ासागर के चारों ओर चला सफाई अभियान
13-Feb-2021 5:21 PM
रानीसागर-बूढ़ासागर के चारों  ओर चला सफाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वार्डों, गलियों व सडक़ों की प्रतिदिन सफाई कर कचरा टेंचिंग ग्राउंड ले जाया जाता है और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटरों में ले जाकर कचरा पृथककरण किया जाता है। 

साथ ही स्वच्छता का संदेश देने नागरिकों एवं व्यवसायियों को साफ -सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, खुले में शौच नहीं करने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी जा रही है। शुक्रवार को महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक के नेतृतव में त्रिवेणी परिसर एवं रानीसागर-बूढ़ासागर के चारों ओर पीटीएस के जवानों, मदर टेरेसा यूथ फाउंडेशन, निरंकारी समाज के सदस्यों ने नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत साफ-सफाई कर कटीली झाडिय़ां काटकर कचरा उठाया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि शहर को साफ  एवं सुंदर रखने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उच्च स्थान प्राप्त करने नगर निगम द्वारा साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए निगम के सफाई मित्रों द्वारा प्रतिदिन युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है। अवकाश के दिनों में भी सफाई कर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों एवं व्यवसायियों को भी सफाई अभियान से जोडक़र स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं और इसी कड़ी में बूढ़ासागर-रानीसागर के चारो ओर सफाई अभियान चलाया गया। 
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा पीटीएस के जवानों, मदर टेरेसा युथ फाउंडेशन व निरांकारी समाज के सदस्यों एवं साई हास्टल के विद्यार्थियों द्वारा त्रिवेणी परिसर एवं रानीसागर-बूढ़ासागर के चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत झिल्ली पन्नी उठाकर, कटीली झाडिय़ां काटकर सफाई किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में अपने घरों, प्रतिष्ठानों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई करने के लिए जागरूकता लाना है, ताकि लोग साफ-सफाई रखने दृढ़ संकल्पित हो, तभी यह अभियान सफल होगा। 
 


अन्य पोस्ट