राजनांदगांव
खेल के फैसले से फासले नहीं बढ़ते- डाकलिया
13-Feb-2021 5:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 फरवरी। स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में जिला स्तर फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने खिलाडिय़ों एवं सभा को संबोधित करते कहा कि खेल के फैसले से फासले नहीं बढ़ते। खेल को खिलाडिय़ों की भावना से खेला जाए, जीवन में खिलाड़ी कभी हताश नहीं होता, सफलता-असफलता एक सामान होती है।
अध्यक्षता करते शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री नासिर जिंदरान ने कहा कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत से खेले। जिससे शहर ही नहीं राजनांदगांव का नाम देश में भी रोशन हो। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में युकां नेता विशु अजमानी, तौसीफ गोरी, किशोर मेहरा, अशोक मेहरा, गगन दीप, श्री मिश्रा, पिंटू जोशी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे