राजनांदगांव

छग टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
12-Feb-2021 4:59 PM
छग टीचर्स एसोसिएशन  ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 12 फरवरी। छग टीचर्स एसोसिएशन की प्रांत इकाई के निर्देशन में अपनी मांगों के समर्थन के लिए प्रदेशभर में 90 विस क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौंपकर समर्थन प्राप्त करना एवं आगामी बजट सत्र में विधानसभा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाना है। इसी क्रम में 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन जिला राजनांदगांव व ब्लॉक राजनांदगांव ने पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। 

इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री राकेश तिवारी, जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा, रूपेन्द्र नंदे, जीवन, हंस मेश्राम, देवेन्द्र साहू, मनोज वर्मा, रतीराम कन्नौजे, संदीप साहू, संजीव गंधर्व, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा, पंकज यादव, संतोष वर्मा, नरेश दुरूगकर, राजेश साहू, पूर्णानंद साहू, रामालाल वर्मा, हीरालाल साहू,  सुनील वर्मा, पुमेन्द्र साहू, अमजद अली, संजीव बाजपेयी, सुनील चन्द्राकर, तामसन लोधी, लक्ष्मण पटेल उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट