राजनांदगांव

अमित बने शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री
11-Feb-2021 10:05 PM
अमित बने शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री

राजनांदगांव, 11 फरवरी। जिले तथा शहर में कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्ति के परिप्रेक्ष्य में युवा अमित चंद्रवंशी को शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने अपनी जम्बो कार्यकारिणी घोषित करते राजनीति के क्षेत्र में विगत लगभग डेढ़ दशक से सक्रिय रहे अमित चंद्रवंशी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में महामंत्री का कार्यभार सौंपा है। श्री चंद्रवंशी ने इसके पूर्व एनएसयूआई शहर-जिला अध्यक्ष के रूप में 2004 से 2009 तक कार्य किया है। इतना ही नहीं उनकी सक्रियता को देखते समय-समय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद मिलता रहा है। उनके इस मनोनयन पर ईष्ट मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 


अन्य पोस्ट