राजनांदगांव
सेवानिवृत्ति पर शिक्षक सिन्हा को दी बिदाई
10-Feb-2021 6:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 फरवरी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आलीवारा में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक एवं प्रभारी प्रधान पाठक कुंवरलाल सिन्हा को 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भावभीनी बिदाई दी। मुख्य अतिथि कुंवरलाल सिन्हा ने मां सरस्वती और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता संकुल समन्वयक मुसरा फलेश साहू ने किया। सेवानिवृत्ति पर कुंवरलाल सिन्हा को शाला परिवार, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों ने शाल, नारियल, प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन पत्र से विशेष सम्मान करते उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
आभार प्रदर्शन भुजबल साहू और संचालन केआर यादव ने किया। इस दौरान शाला परिवार समेत ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे