राजनांदगांव

12 को प्रभारी मंत्री अकबर डीएमएफ और विभागीय कार्यों की करेंगे समीक्षा
10-Feb-2021 12:43 PM
12 को प्रभारी मंत्री अकबर डीएमएफ और विभागीय कार्यों की करेंगे समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 फरवरी।
जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर 12 फरवरी को दोपहर बाद डीएमएफ फंड और विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

बैठक में मुख्य एजेंडा डीएमएफ फंड की राशि को अति आवश्यक कार्यों में उपयोग करने के अलावा पूर्व में हुई बैठक में मिले निर्देशों की समीक्षा शामिल है। बताया जाता है कि प्रभारी मंत्री ने करीब तीन माह पूर्व भी अफसरों के साथ बैठक की थी। उस दौरान भी उन्होंने लंबित कार्यों पर फौरन कार्य करने का निर्देश दिया था। 

बताया जाता है कि कलेक्टर टीके वर्मा ने सभी विभागीय प्रमुखों को तैयारी के साथ बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। मंत्री अकबर 12 फरवरी को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक दोपहर 1 बजे शुरू होगी। पूर्व में यह बैठक 13 फरवरी को आयोजित थी।


अन्य पोस्ट