राजनांदगांव

कांग्रेस करेगी सेक्टरों में किसान सम्मेलन
09-Feb-2021 5:35 PM
कांग्रेस करेगी सेक्टरों में किसान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 फरवरी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासखंड के सभी सेक्टरों में किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी। इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि वनांचल के किसानों को केन्द्र सरकार के तीन कृषि काला कानून की जानकारी देंगे। साथ ही केन्द्र की भाजपा सरकार की असफलताओं, बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार एवं मोदी सरकार के झूठे वायदो को हर किसान तक पहुंचाएंगी। जानकारी दी गई कि सेक्टरों में प्रस्तावित किसान सम्मेलन क्षेत्र के किसान संघ व कांग्रेस के किसान मोर्चा की अगुवाई में होगा और इस आयोजन में क्षेत्र के विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस के किसान मोर्चा व सेक्टर प्रभारी व जोन प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक छग प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव विभा साहू की अध्यक्षता व अगुवाई में संपन्न हुई। दोपहर 2 से 4 के मध्य वार्ड 8 में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केन्द्र के तीन कृषि काला कानून की जानकारी किसानों तक पहुंचाने विकासखंड के हर सेक्टरों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन से पहले ब्लॉक के हर सेक्टरों में पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक होगी और सेक्टर में किसान सम्मेलन को सफल बनाने क्षेत्र के हर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जाएगी। 

बैठक में अनिल मानिकपुरी, रामेन्द्र गोआर्य, पूनाराम पटेल, बस्तर सलामे, छोटेलाल कटेंगा, बसंत मंडावी, जसवंत साहू, डेरहाराम मेश्राम, देवनारायण नेताम, रफीक खान, रमेश त्रिपाठी, बलीराम साहू, शमीमुद्दीन कुरैशी, मनीष बंसोड, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे, विजय यादव, छगन बंजारे, अजय अग्रवाल, विनोद डेहरिया, अफसान खान, बंटी बोरकर, मोनू खान, हरदीप छाबड़ा, जावेद खान, चतुर नेताम, जयराम गहिने, योगेन्द्र मिश्रा सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन व आभार ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया।
 


अन्य पोस्ट