राजनांदगांव

कर्जदारों से बचने खुद रची थी गुम होने की साजिश
09-Feb-2021 2:35 PM
कर्जदारों से बचने खुद रची थी गुम होने की साजिश

युवक महाराष्ट्र बरामद, परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी।
कर्जदारों से छुटकारा पाने के लिए एक युवक के खुद के लापता होने और हत्या होने की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश करते गुम इंसान को नागपुर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। मामला सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। दो दिन पहले 7 फरवरी को टिकेश्वर साहू 32 वर्ष निवासी  बालोद का पर्स, मोबाइल, फटा हुआ टी-शर्ट और मोटर साइकिल संदिग्ध हालत में मिला। 

बताया जाता है कि पुलिस ने परिस्थितिजन्य मामले को हत्या और गुमशुदगी से जोडक़र जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि युवक महाराष्ट्र के नागपुर में मौजूद है। एक विशेष टीम का गठन कर सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में युवक को सकुशल नागपुर से बरामद किया गया। 

बताया जाता है कि युवक कर्जदारों से बचने के लिए लंबे समय से इधर-उधर भटक रहा था। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए युवक ने खुद के लापता होने के साथ-साथ हत्या किए जाने की साजिश रची। आखिरकार पुलिस ने युवक को ढूंढ निकाला और वहीं परिजनों को उसे सौंप दिया है।

 


अन्य पोस्ट