राजनांदगांव

शिक्षा आंदोलन समिति का स्कूल-कॉलेज खोलने हस्ताक्षर अभियान
08-Feb-2021 2:07 PM
 शिक्षा आंदोलन समिति का स्कूल-कॉलेज खोलने हस्ताक्षर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी।
कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार से जल्द ही इस विषय पर फैसला लेने की अपील की है। शिक्षा आंदोलन समिति के बैनर तले स्थानीय दिग्विजय कॉलेज के सामने छात्र नेता नागेश यदु की अगुवाई में  बैनर लगाकर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर लिया। लंबे समय से यह समिति स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग करता रहा है। 

सरकार पर शराब दुकान खोले जाने पर तंज कसते हुए छात्रों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने पर शासकीय नीतियों की जमकर आलोचना की है। इससे पहले कॉलेज के सामने सुबह से हस्ताक्षर अभियान का सिलसिला शुरू हुआ। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर समिति ने सरकार से जल्द ही इस पर निर्णय लेने की मांग की है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से भी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने पर आपत्ति की है। शराब दुकान खोले जाने के मुद्दे को लेकर भी छात्र नेताओं ने सरकार को घेरा है। बैनर में स्पष्ट रूप से शराब दुकानों को ज्यादा तरजीह खोले जाने पर छात्र नेताओं ने कटाक्ष किया है। 


अन्य पोस्ट