राजनांदगांव

केबल वायर चोरी, एक नाबालिग समेत चार पकड़ाए
07-Feb-2021 5:03 PM
केबल वायर चोरी, एक नाबालिग समेत चार पकड़ाए

रात में बिजली बंद कर करते थे चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
छुईखदान क्षेत्र में करीब दर्जनभर गांव में रात के समय बिजली बंद कर विद्युत केबल वायर चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 मोटर साइकिल और केबल वायर जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार छुईखदान क्षेत्र में गत दिनों लगातार घटित विद्युत केबल वायर चोरी में संलिप्त बिहारीलाल यादव (26) ग्राम उदयपुर छुईखदान और उनके साथी सांईराज यादव 20 वर्ष, उदयपुर, सरोज यादव 23 वर्ष बलौदाबाजार और एक नाबालिग को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उन्होंने केबल वायर चोरी संबंधी अपराध घटित करना स्वीकार किया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात्रि में चारों मिलकर मोटर साइकिल से रात में बिजली को बंद कर बिजली तार कटर से केबल तार को काटकर चोरी करते थे। उक्त आरोपियों ने ग्राम कोडका खार, ग्राम घिरघोली खार तथा ग्राम भरदागोड, ग्राम कोर्राय, ग्राम बिडौरी तथा आमाघाटकांदा, ग्राम उदयपुर खार सिताडबरी, ग्राम खैरानवापारा, ग्राम उदयपुर में छग स्टेट पा.डि.कं.लि. में बिजली विभाग में काम करते हुए चोरी की। आरोपियों से एबी केबल वायर 714 मीटर एवं 3 मोटर साइकिल जब्त किया गया। 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय विशेष न्यायालय राजनांदगांव व किशोर न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया। अभी और प्रकरणों में माल की जब्ती शेष है। विवेचना जारी है।

 


अन्य पोस्ट