राजनांदगांव

जर्जर सडक़ को सुधारने की मांग लेकर स्टेट हाईवे में चक्काजाम
07-Feb-2021 2:48 PM
जर्जर सडक़ को सुधारने की मांग लेकर स्टेट हाईवे में चक्काजाम

माहांत तक सडक़ सुधारने आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी।
डोंगरगांव ब्लॉक के बनभेड़ी के ग्रामीणों ने रविवार को राजनांदगांव-अंबागढ़ चौकी स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के चलते आवाजाही प्रभावित हुई। ग्रामीणों ने ग्राम बनभेड़ी पहुंच मार्ग के जर्जर स्थिति को सुधारने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी। 

आज रविवार को ग्रामीणों ने मार्ग की स्थिति सुधारने को लेकर आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। वहीं प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम को समाप्त कर दिया। इधर लालबाग पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों पर नजर रखे हुए थे। 

लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बनभेड़ी के ग्रामीणों ने सडक़ मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम किया था। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। इधर लगातार ग्रामीणों द्वारा बनभेड़ी ग्राम पहुंच मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। वहीं आज रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सडक़ पर उतर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट