राजनांदगांव

12 नल कनेक्शन काटे, फरवरी में भी लगेगा वार्डों में शिविर
राजनांदगांव, 30 जनवरी। नगर निगम की राजस्व वसूली के लिए निगम ने जनवरी माह में कुल 2 करोड़ रुपए की वसूली की है। साथ ही शिविर अवधि में 12 नल कनेक्शन का विच्छेदन की कार्रवाई की गई है। नगर निगम ने 11 जनवरी से आयोजित शिविर में 60 लाख रुपए की वसूली की। वहीं शिविर के अलावा निगम में आकर कर पटाने वाले मिलाकर कुल 2 करोड़ रुपए की वसूली प्राप्त हुई है। नगर निगम आयुक्त ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ राजस्व टीम को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण निगम के राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि अब फरवरी माह में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 1 से 13 फरवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौंपा गया है। शिविर में संपत्ति कर के साथ-साथ जल कर, समेकित कर, दुकान किराया/लाइसेंस/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जाएगी। शिविर में राशन कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन भी लिए जाएंगे।
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि फरवरी माह के प्रारंभ में 1 से 3 फरवरी तक वार्ड नं. 3 व 8 हेतु मोतीपुर सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 4 हेतु पुराना ढाबा स्कूल, वार्ड नं. 7, 11 व 12 हेतु आयुर्वेदिक औषधालय स्टेशनपारा, वार्ड नं. 47 हेतु गौठान के पास दुर्गा मंच मोहारा, वार्ड नं. 49 हेतु वार्ड कार्यालय मोहड, वार्ड नं. 51 हेतु हल्दी स्कूल, वार्ड नं. 20 हेतु गौठान के पास मानस भवन पेंड्री एवं वार्ड नं. 42, 43 व 46 हेतु सामुदायिक भवन बसंतपुर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार शेष वार्डों में भी वसूली के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त सुदेश सिंह ने बताया कि 11 जनवरी से आयोजित शिविर में 60 लाख रुपए की वसूली प्राप्त हुई तथा शिविर के अलावा निगम में आकर कर पटाने वाले मिलाकर कुल 2 करोड़ रुपए की वसूली प्राप्त हुई है। साथ ही शिविर अवधि में 12 नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गयी।